मसूरी- कोरोना टीकाकरण को लेकर उप जिला चिकित्सालय मसूरी द्वारा दो स्थानों को चिन्हित किया गया है जिसमें श्री सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज और सेंट मैरी हॉस्पिटल कुलड़ी को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है इन स्थानों पर टीकाकरण को लेकर काफी संख्या में लोग आ रहे हैं और कोरोना के टीके लगवाए जा रहे हैं। नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी में उप जिला चिकित्सालय को 25 बेड का कोविड सेन्टर बनाया गया है उन्होंने बताया कि सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज और सेंट मेरिज हॉस्पिटल में टीकाकरण शुरू कर दिया गया है जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग आ रहे हैं। डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय में सारी चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है उन्होंने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है साथ ही वेंटिलेटर की सुविधा भी मौजूद है उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा साथ ही साथ ही कुछ मरीजों को उपचार के लिए भर्ती भी किया गया है। उन्होंने लगातार करोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को लेकर भी चिंता जाहिर की और लोगों से अपील की कि कोरोना के नियमों का पालन करें बेवजह घर से ना निकले और भीढ़भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें ।