राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने पार्टी को साफ किया है कि, वो अन्य जगहों पर अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण मुंबई में होने वाले एक दिवसीय सम्मेलन में भाग नहीं ले पाएंगे।
पुणे में पवार ने कहा कि, राकांपा की बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें उसी समय होने वाले कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी मौजूद रहना है।
राकांपा ने यह भी कहा कि, अजित पवार के पार्टी की बैठक में शामिल न होने का मतलब ये नहीं है कि, वो संगठन छोड़ने की योजना बना रहे हैं।