नगर निगम की जेसीबी अब नगर आयुक्त की अनुमति के बिना बाहर नहीं निकलेगी। एक दिन पहले अतिक्रमण हटाने के दौरान छोटे दुकानदारों का सामान बिखेरने और जेसीबी से फूड वैन तोड़ने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने इसके निर्देश दिए हैं। वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी कर्मचारियों से कार्रवाई के दौरान संवेदनशीलता दिखाने की अपील की है।
नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को पटेलनगर से कारगी रोड पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इस दौरान टीम ने कई ठेली और रेहड़ी वालों का सामान सड़क पर फेंक दिया था। यही नहीं उन्होंने जेसीबी से एक फूड वैन को भी तोड़ दिया।