Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Apr 2022 8:00 pm IST


225 रुपये में निजी अस्पतालों को मिलेगी कोविशील्ड और कोवैक्सीन


सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये प्रति डोज करने का फैसला किया है. वहीं कोवैक्सीन की निर्माता भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने कहा कि निजी अस्पतालों के लिए कोवैक्सीन की कीमत 1200 रुपये से घटाकर 225 रुपये करने का निर्णय लिया गया है. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद, SII ने निजी अस्पतालों के लिए COVISHIELD वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से 225 रुपये प्रति खुराक करने का फैसला लिया गया है. वहीं भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला का कहना है कि हमने निजी अस्पतालों के लिए कोवैक्सिन की कीमत 1200 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये करने का फैसला किया है.