इन दिनों रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्मों के लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस समय रणबीर कपूर के पास एक से बढ़कर एक फिल्में है। उन्हीं में से एक ही फिल्म एनिमल।
इस फिल्म को रिलीज होने में अभी तो काफी वक्त है, लेकिन फिल्म को लेकर अभी से फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। वहीं एक रिपोर्ट से पता चला है कि फिल्म एनिमल के लिए रणबीर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। इस फिल्म के मेकर्स रणबीर कपूर से पहले तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू को अप्रोच किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा साउथ स्टार महेश बाबू के साथ काम करने के लिए हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं। इस फिल्म के लिए भी वह महेश बाबू को पहले अप्रोच किया था।
वहीं महेश बाबू को फिल्म की स्क्रिप्ट और उद्देश्य भी बेहद पसंद आए थे, लेकिन कुछ परेशानियों के चलते बात नहीं बनी और उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया। इसके बाद यह फिल्म रणबीर कपूर को मिली। आपको बता दें कि फिल्म एनिमल साल 2023 में रिलीज होगी।