हल्द्वानी। गुरु नानक देव के 552 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को दूसरे दिन भी शहर में प्रभातफेरी निकाली गई। गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा से शुरू होकर प्रभातफेरी गुरुद्वारा श्री गुरु हर किशन साहिब पहुंची।
प्रभातफेरी सुबह मीरा मार्ग, रामपुर रोड, विष्णु पूरी, गली नंबर आठ और नौ होते हुए निकलीं। पूरे मार्ग में भक्त गुरु वाणी का गायन करते हुए निकले। गुरु नानक, गुरु नानक आया...नाद उठयो, गुरु नानक आया, शबद हुयो, गुरु नानक आया... आदि शबद गाए गाए। बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के उद्घोष से वातावरण भक्ति विभोर हो गया। जगह-जगह संगत ने घरों को रोशनी की मालाओं से सजाकर, आतिशबाजी की और प्रभात फेरी पर पुष्पवर्षा करी। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की कमेटी ने गुरुद्वारा श्री गुरु हर किशन साहिब की कमेटी और प्रभातफेरी में पहुंची समूह साध-संगत का आभार जताया।