बागेश्वर: जिले में सरकार ने आठ नई शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई शराब की दुकानें खोलने के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया और धरना- प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दुकानों को ना खोलने की मांग की है. इसके अलावा अमसरकोट क्षेत्र के लोगों ने भी शराब की दुकानों के खिलाफ विरोध जताया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने बागेश्वर जैसे छोटे जिले में आठ शराब की देसी-विदेशी दुकानें खोलने का निर्णय लिया है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं को रोजगार देने की बजाए उन्हें नशे की गिरफ्त में डाला जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस इस तरह की मनमानी को सहन नहीं करेगी. जिलाध्यक्ष भगवत डसीला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर एकत्रित हुए थे.