मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को शीत लहर की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ सकता है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में कई स्थानों पर शीत लहर रह सकती है। विशेषकर अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड ज्यादा रहने का अनुमान है। वहीं, निचले इलाकों में धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। हरिद्वार और उधमसिंह नगर समेत राज्य के अन्य मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ने का अनुमान है।