Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Oct 2022 8:00 pm IST


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लॉन्‍च की मां भारती के सपूत वेबसाइट, शहीदों के परिजनों को मिलेगी मदद


नई दिल्‍ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक परिसर में मां भारती के सपूत वेबसाइट लॉन्च की। इस वेबसाइट की लॉन्चिंग राजनाथ सिंह ने मेमोरियल कॉम्पलेक्स में हुए एक समारोह के दौरान की। यह वेबसाइट देश के उन नागरिकों के लिए बनाई गई है, जो जंग के दौरान शहीद हुए या घायल हुए जवानों के परिजनों के लिए योगदान देंगे। वेबसाइट के तहत 1,217 घायलों को पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है। अभिनेता अमिताभ बच्चन इसके गुडविल एम्बेसडर हैं।

Maa Bharati Ke Sapoot वेबसाइट के माध्‍यम से कोई भी इस पर विजिट करके शहीद या जख्मी जवानों की मदद के लिए आगे आ सकता है। वह अपनी क्षमता के अनुसार इसमें सहयोग दे सकता है। यह मदद भारत सरकार द्वारा शहीद या जख्मी सैनिक को मिलने वाली मदद के अतिरिक्त होगी। वेबसाइट की लॉन्चिग के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, तीनों सेना प्रमुख और सेना के अन्य बड़े अफसर समेत कई मशहूर हस्तियां मौजूद रहीं। इसके अलावा युद्ध या ऑपरेशन के वक्त शहीद हुए कुछ शहीदों के परिजनों या दिव्यांग हुए जवानों को भी सम्मानित किया गया।