Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Dec 2022 5:01 pm IST

खेल

ऋषभ पंत के एक्सिडेंट पर आया विराट कोहली का रिऐक्शन, जानिए क्या कहा


ऋषभ पंत आने वाले कुछ महीने अब क्रिकेट से दूर रहेंगे। रुड़की से करीब 20 किलोमीटर दूर उनकी कार का भयानक एक्सिडेंट हुए, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी पंत की चोट पर ऑफिशियल अपडेट दे दिया है। साथ ही कहा कि बीसीसीआई यह सुनिश्चित करेगा कि उनके ट्रीटमेंट में किसी तरह की कोताही ना बरती जाए। ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए घर जा रहे थे, जब रास्ते में उन्हें झपकी आ गई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पंत के एक्सिडेंट के बाद स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्वीट किया है। विराट ने ट्विटर पर लिखा, 'आप जल्द ठीक हो जाएं ऋषभ पंत। आपकी रिकवरी की प्रार्थना करता हूं।' पंत हाल में बांग्लादेश दौरे से लौटे हैं, जहां भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। पंत ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।