अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीती शाम गजब ही नज़ारा दिखा। इन दिनों अक्सर कोहरे के कारण लेट होने वाली फ्लाइट्स यहां समय से पहले ही रवाना हो गयी।
दरअसल, श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्कूट एयरलाइन का एक विमान अपने पहले तय किए गए समय से पांच घंटे पहले ही रवाना हो गया। जिसके चलते 35 यात्री एयरपोर्ट पर ही छूट गए। फिर क्या था सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे 35 यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।
सभी यात्री देर रात तक एयरपोर्ट पर बैठे परेशान होते रहे। यात्रियों का कहना है कि उन्हें कोई भी जानकारी नहीं दी गई। एयरलाइन ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इधर, स्कूट एयरलाइन के अधिकारियों का कहना है कि, उन्होंने ई-मेल भेजकर सभी यात्रियों को विमान के रि-शेड्यूल होने के बारे में सूचित किया था। हालांकि, यात्रियों का कहना है कि, उनको कोई ई-मेल नहीं मिला।