हल्द्वानी में भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में तैनात सिपाही ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली है। उसका शव बैरक में पड़ा हुआ देखकर सिपाही ने अधिकारियों को मामले की सूचना दी। जानकारी के बाद एसएसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। सिपाही अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का मूल निवासी था। घटना की सूचना स्वजनों को दे दी गई है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। खुदकुशी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।