Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Dec 2022 6:30 pm IST

मनोरंजन

जब करण जौहर ने करीना कपूर से कर लिया था सेक्स लाइफ से जुड़ा सवाल, मिला ऐसा जवाब कि बंद हो गई फिल्ममेकर की बोलती


बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर का रियलिटी शो 'कॉफी विथ करण' लोगों के बीच हमेशा ही चर्चा में बना रहता है। 'कॉफी विथ करण' सीजन 7 का एक एपिसोड था जो दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था। शो के इस एपिसोड में बतौर गेस्ट आमिर खान और करीना कपूर पहुंचे थे। ये दोनों सुपरस्टार्स शो पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का प्रमोशन करने आए थे। इस फिल्म में करण जौहर ने करीना और आमिर से उनकी सेक्स लाइफ से जुड़ा बेहद ही पर्सनल सवाल पूछ लिया था।
दरअसल, करण करीना कपूर से पूछा था कि बच्चे हो जाने के बाद सेक्स लाइफ मजेदार होती है या नहीं। इस बात पर करीना उन्हें मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था कि तुम्हें नहीं पता होगा। करण, करीना से इस तरह का जवाब सुनकर हैरान हो जाते हैं और कहते हैं 'मेरी मम्मी इस शो को देख रही हैं और तुम मेरी सेक्स लाइफ के बारे में बात कर रहे हो ये अच्छी बात नहीं हैं।' इस पर आमिर खान कहते हैं 'आपकी मम्मी को इस बात से परेशानी नहीं है कि आप दूसरों की सेक्स लाइफ डिसक्स करते हैं।'    मालूम हो कि 'काफी विथ करण' के इस एपिसोड को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और आमिर की हाजिर जवाबी की जमकर तारीफ भी हुई थीं।