हरिद्वार महाकुंभ मेले की अधिसूचना जारी होने से पहले ही 31 डॉक्टर ही स्वास्थ्य व्यवस्था की बागडोर संभालने का निर्णय किया है । इनकी तैनाती से जोनल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी और अधिकारियों के तौर पर की गई है। मार्च के पहले सप्ताह में 319 चिकित्सकों और 3825 स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी लगाई जाएगी। फिलहाल जोनल और सेक्टर प्रभारी की ड्यूटी मक्खी और मच्छर नियंत्रण अभियान में लगाई जाएगी।