बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति और एक्टर आयुष शर्मा अपनी आने वाली नई एक्शन ड्रामा फिल्म 'रुसलान' को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। शुक्रवार 21 अप्रैल को फिल्म टीजर रिलीज हुआ था, लेकिन अब इसी फिल्म को लेकर आयुष और फिल्म मेकर केके राधामोहन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। दरअसल, फिल्म को लेकर एक्टर आयुष शर्मा और निर्माता को लीगल नोटिस भेजा गया है।
दरअसल, यह पूरा मामला फिल्म के नाम 'रुसलान' को लेकर है। कानूनी नोटिस में कहा गया है कि इसी शीर्षक वाली एक फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी और अब आने वाली नई फिल्म के लिए भी यही नाम इस्तेमल किया जा रहा है, जिसके कारण फिल्म की टीम को भविष्य में कानूनी परिणाम भुगतना पड़ सकता है। साल 2009 में आई फिल्म 'रुसलान' में राजवीर शर्मा और मेघा चटर्जी लीड रोल में थे।