Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 4:25 pm IST


गंगोत्री धाम में बर्फबारी , चांदी सी चमक उठी पहाड़ियां


उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम में बारिश और बर्फबारी से नजारा दिलकश बना हुआ है. गंगोत्री धाम में बर्फबारी के बाद पहाड़ियां चांदी सी चमक रही हैं. बीते देर सायं हुई बर्फबारी से गंगोत्री धाम की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई है. वहीं दूसरी ओर बर्फबारी ने यात्रियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. गंगोत्री धाम में बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा हो गया है.गौर हो कि गंगोत्री धाम में बीते दिन से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते धाम से लगी पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली हैं. जिससे तापमान में गिरावट से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं धाम में बारिश और बर्फबारी के बाद यात्रियों को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है.उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से मई माह में दिसंबर का अहसास हो रहा है.