हल्द्वानी- आंवला गेट चौकी के पास शनिवार की देर रात चालकों ने ट्रकों से तेल चुरा रहे तीन युवकों को पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद गुस्साए लोगों ने उनके बाल काटकर बनभूलपुरा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों के कब्जे से आठ लीटर डीजल, तीन गैलन, चाकू और चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। गौजाजाली निवासी गुलजार खां ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपना ट्रक आंवला गेट चौकी के पास खड़ा किया था। देर रात चोर ट्रक के पास पहुंचे और डीजल चुराने लगे। चालकों ने चोरों को चोरी करते हुए देख लिया। शोर मचाने पर काफी संख्या में चालक और वाहन स्वामी मौके पर पहुंचे। गुस्साए लोगों ने तीनों चोरों को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस का कहना था कि तीनों के बाल कटे थे। पकड़े गए आरोपियों में हेड़ा गज्जर गोरापड़ाव निवासी शुभम मौर्या, आंवला गेट चौकी निवासी अमित और मनोज शामिल है।