Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Jul 2022 11:00 am IST


यात्री ध्यान दें ! हरिद्वार ऋषिकेश के बीच 1 अगस्त से चलने जा रही है पैसेंजर ट्रेन


हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार होने के कारण यहां से काफी संख्या में रोजाना श्रद्धालु जहां ऋषिकेश जाते हैं वहीं काफी संख्या में ऐसे स्थानीय लोग भी हैं जो रोजाना हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच ऑटो या बस से सफर करते हैं. इन सभी लोगों की रोजाना की समस्या का समाधान करते हुए मुरादाबाद मंडल ने आगामी 1 अगस्त से हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसकी काफी समय से मांग की जा रही थी.स्थानीय लोगों एवं यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ने पैसेंजर रेलगाड़ियां संचालित करने का फैसला लिया है. इस क्रम में अब हरिद्वार से पहली बार ऋषिकेश के लिए पैसेंजर ट्रेन संचालित होने जाएगी. पैसेंजर ट्रेन दिन में दो बार ऋषिकेश का सफर करेगी. इस दौरान ट्रेन मोतीचूर, रायवाला, वीरभद्र होते हुए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.