एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' का नया गाना ‘बंदे’ रिलीज कर दिया है। इसे रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं लेकिन मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के बीच टकरार देखने को मिल रहा है। फैंस को यह गाना खूब पसंद आ रहा है।
बता दें कि इस गाने को Sivam ने गाया है। जबकि Manoj Muntashir गाने को बोल लिखे हैं वहीं म्यूजिक SAM C S ने दिया है। फिलहाल आपको बता दें कि, विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋतिक और सैफ के साथ राधिका आप्टे भी अहम रोल में नजर आएंगी।