Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Feb 2023 2:00 pm IST

ब्रेकिंग

जस्टिस राजेश बिंदल और अरविंद कुमार बने सुप्रीम कोर्ट के न्‍यायाधीश, 34 जजों की स्ट्रेंथ पूरी


नई दिल्‍ली: देश की शीर्ष अदालत में 34 न्‍यायाधीशों की स्‍ट्रेंथ पूरी हो गई है। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के लिए दो नए जजों के नामों का ऐलान किया है। जिन न्‍यायाधीशों के नाम चुने गए हैं, उनमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार का नाम शामिल है। इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों की पूरी क्षमता सितंबर, 2019 से नवंबर, 2019 के दौरान थी। इसके बाद से फरवरी, 2023 तक जजों की पोस्ट वेकेंट रहीं।

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने नए जजों के नाम का ऐलान करने की जानकारी ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने लिखा, भारतीय संविधान के प्रावधानों के तहत राष्ट्रपति ने हाईकोर्ट्स के जजों राजेश बिंदल और अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट के रूप में नियुक्त किया है। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।  

पांच जजों की नियुक्ति को पहले ही मिल चुकी मंजूरी

सरकार ने पांच फरवरी को ही कॉलेजियम की सिफारिश के आधार पर पांच जजों के नाम पर मुहर लगाई थी। इसके बाद पांचों जज ने छह फरवरी को शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने 24 घंटे के अंदर ये नाम फाइनल कर दिए थे। बाकी बचे दो जजों के नाम पर 10 फरवरी को मंजूरी दी गई।