बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हर तरफ लोग योगाभ्यास करते दिखे। योग दिवस का मुख्य आयोजन जिले के तीन स्थानों में किया गया। जिला मुख्यालय के सरयू घाट, बाबा बागनाथ धाम के साथ गरुड़ के बैजनाथ मंदिर में योग का भव्य आयोजन किया गया। तीनो जगहों में योग के लिए हजारों लोग जुटे।बागेश्वर बाबा बागनाथ धाम सरयू घाट में जिलाधिकारी अनुराधा पाल,जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने योग दिवस का शुभारंभ किया। गरुड़ में योग दिवस का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट और एसडीएम राजकुमार ने किया। इस मौके पर तीनों जगहों पर हजारों लोग योग के लिए जुटे। जिले में आज हर जगह हर कोई योग के रंग में डूबा हुआ दिखा। इसके अलावा 11 वेलनेस केंद्रों पर भी योग दिवस पर साधक जुटे।