हरिद्वार के बरसात के मौसम में घर के अंदर सांप-बिच्छू के घुस आने की खबर तो सुनी होगी। लेकिन खतरनाक मगरमच्छ भी घर के आंगन तक पहुंच गया। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सामने आया है। यहां एक रिहायशी इलाकों में घर के अंदर रात को मगरमच्छ घुस आया और गाड़ी के नीचे लेट गया। जैसे ही घरवालों की नजर उस पर पड़ी उनके होश उड़ गए। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर गंगा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया।