Read in App


• Sat, 19 Oct 2024 11:13 am IST


रिटायर्ड फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत


रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिटायर्ड फौजी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय उनकी पत्नी घर पर मौजूद थी. फिलहाल, पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. मामले की सभी पहलुओं पर जांच पड़तात कर रही है.

दरअसल, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि सोलानीपुरम में गोली चली है. इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति से संपर्क कर मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर देखा तो शिव कुमार त्यागी पुत्र सोमदत्त (उम्र 58 वर्ष) निवासी 416/2 सोलानीपुरम अपने बाथरूम के अंदर मृत अवस्था में पड़े मिले. पुलिस की मानें तो अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर पर गोली मारकर आत्महत्या की है.बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर उनकी पत्नी और बहू मौजूद थे. शिव कुमार त्यागी रिटायर्ड फौजी थे. जो काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. हालांकि, पुलिस घटना को लेकर सभी पहलुओं पर जांच पड़तात करने में जुटी हुई है.