Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Nov 2022 3:28 pm IST


सांसद निशंक ने की पिंक वेंडिंग जोन की नाराज महिला दुकानदारों से मुलाकात


हरिद्वार : सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार पहुंचे जहां पिंक वेंडिंग जोन की महिला दुकानदारों ने अब तक दुकानें शुरू न होने पर नाराजगी व्यक्त की. महिलाओं का आरोप है कि नगर निगम में उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. महिलाओं के जेब से पैसा जा चुका है, लेकिन अभी तक उनकी दुकानें उन्हें नहीं मिली हैं. सांसद ने महिला दुकानदारों को जल्द दुकानें शुरू करने का आश्वासन दिया है.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की पहल पर हरिद्वार में मां गंगा के तट पर देश का पहला पिंक वेंडिंग जोन विकसित किया गया है. लेकिन दुर्भाग्य है कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में तैयार बाजार में अब तक दुकानें नहीं खुल पाई हैं. दुकानों के न खुलने के पीछे कारण इस बाजार का उद्घाटन ना होना है. हालत यह हैं कि यहां पर दुकानें लेने वाली महिलाएं महीनों से बैंक की किस्तें तो भर रही हैं, लेकिन अपनी दुकानों से अब तक इन लोगों ने एक पैसा भी नहीं कमाया है.इसी बात की नाराजगी को लेकर महिलाओं ने हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने जल्द ही पिंक वेंडिंग जोन में लगी दुकानों के उद्घाटन की बात कही. सांसद निशंक ने कहा कि हरिद्वार में हिंदुस्तान का पहला पिंक वेंडिंग जोन तैयार हुआ है. जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा.