उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद आई आपदा में 75 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। खराब मौसम को लेकर राज्य सरकार ने पहले ही अलर्ट जारी किया था, इसके बावजूद पूरे प्रदेश में भीषण तबाही हुई। खासकर कुमाऊं क्षेत्र को भयावह आपदा का सामना करना पड़ा। अब वैज्ञानिकों ने इसकी वजह बताई है, साथ ही भविष्य में ऐसी तबाही न हो इसके लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं। वैज्ञानिक कुमाऊं मंडल में आई भयावह आपदा का कारण इस क्षेत्र के नजदीक स्थित चीन और तिब्बत के पठारों को बता रहे हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार कुमाऊं रीजन में चीन सीमा और तिब्बत के पठार में हॉट और कोल्ड वेब का वेब फ्रंट हमेशा बनता है। पिछले दिनों इस वजह के साथ-साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कम वायु का दबाव बनना इस क्षेत्र में भारी तबाही की वजह बना।