बागेश्वर-मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सच साबित करते हुए जिले में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोगों के रोजमर्रा के कामकाज पर असर पड़ा तो बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। कई सड़कें भूस्खलन और मलबा आने से बंद हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और पानी का संकट भी गहराने लगा है।