Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Dec 2021 4:25 pm IST


पोस्टर फाड़ने पर एफआईआर दर्ज करवाई


उत्तरकाशी। गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पोस्टर व होर्डिंग्स फाड़े जाने पर आम आदमी पार्टी ने पुलिस थाने में शिकायत की है। पार्टी के नेताओं का आरोप है कि विपक्षी पार्टियों के कुछ अज्ञात लोगों ने विधानसभा में सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के पक्ष में लगाए गए पार्टी के होर्डिंग्स और पोस्टर को फाड़ा है और उसकी जगह अपना पोस्टर चस्पा दिया। पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा चौहान ने इसकी लिखित शिकायत एसपी मणिकांत मिश्रा को दी और अज्ञात लोगों का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।