'केजीएफ: चैप्टर-2' ने 12 दिन में की वर्ल्डवाइड 1 हजार करोड़ की कमाई, मेकर्स ने की सक्सेस पार्टी
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार 'रॉकिंग स्टार' इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म केजीएफ-चैप्टर-2 को लेकर दुनियाभर में छाए हुए हैं. फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मोटा कलेक्शन कर रही है. यशप्रशांत नील ने अपने एक्टर यश और निर्माता विजय के साथ फिल्म 'केजीएफ-2' की अपार सफलता का जश्न मनाया है. यह बताया गया है कि निर्माताओं ने अपने मैग्नम ओपस 'केजीएफ 2' की शानदार सफलता का जश्न एक बहुत ही निजी पार्टी देकर मनाया, जिसमें केवल कुछ टीम के साथियों ने मिलकर केक काटा था. प्रशांत नील, नायक यश और होम्बले फिल्म्स के निर्माता विजय की तस्वीरें, फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए, मीडिया के साथ साझा की गई.