राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने कहा कि विद्यालय खुल गए हैं। छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन भी सुचारु होने लगा है, लेकिन अभी भी कई शिक्षक कोविड ड्यूटी पर हैं। इसके कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने शिक्षकों को अब कोविड ड्यूटी से निजात दिलाने की मांग की। जूनियर शिक्षकों ने कहा कि 16 अगस्त से जिले के जूनियर हाइस्कूलों में विधिवत रूप से पठन-पाठन संचालित हो रहा है, जबकि जनपद के अधिकांश शिक्षक कोविड-19 ड्यूट कर रहे हैं। इससे विद्यालयीय पठन-पाठन कार्य में व्यवधान आ रहा है। शिक्षक कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। जब से कक्षा नौ और 12वीं के छात्र-छात्राएं विद्यालय आए, उनके शिक्षकों की ड्यूटी हटा दी गई, लेकिन जूनियर संवर्ग के साथ ऐसा नहीं हो पाया है।