Read in App


• Sat, 2 Mar 2024 12:04 pm IST


श्रीनगर बेस चिकित्सालय को मिले 53 नर्सिंग स्टाफ, मरीजों को मिलेगा लाभ


श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर होने जा रही है. इससे पूर्व स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल को बड़ी संख्या में स्थायी नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है. नर्सिंग स्टाफ के अस्पताल में ज्वाइनिंग देने के बाद रुद्रप्रयाग, चमोली, पौडी और टिहरी से आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा.

 राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय को 53 स्थाई नर्सिंग अधिकारी मिले चुके हैं. आज नर्सिंग अधिकारियों ने बेस चिकित्सालय पहुंचकर अपनी ज्वाइनिंग अस्पताल को की दी. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने सभी नर्सिंग अधिकारियों से मिलकर बेस चिकित्सालय में तैनाती लेने पर स्वागत करते हुए मरीजों के हितों में बेहतर से बेहतर कार्य करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल में जिस भी विभाग के वार्डों में तैनाती मिले, वहां की तमाम सुविधाओं को बेहतर ढंग से संचालित किया जाए, ताकि मरीजों की ओर से कोई शिकायत ना रहे.