टीवी का एतिहासिक सीरियल 'महाभारत' में भगवान कृष्ण का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) ने 12 साल बाद पत्नी स्मिता से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दोनों साल 2005 में शादी के बंधन में बंधे थे. इस समय अभिनेता अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. नीतीश और स्मिता का रिश्ता सितंबर 2019 में टूटा था. इनकी दो जुड़वां बेटियां हैं, जो मां संग इंदौर में रह रही हैं. बता दे कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नीतीश ने कहा कि, 'हां, इस बात मैं सच्चाई है कि मैंने 2019 में फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए फाइल किया था. हम दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.