राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की टीम ने कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट की पाखरो रेंज में पहुंचकर निर्माणाधीन टाइगर सफारी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने टाइगर सफारी क्षेत्र में दस हजार पेड़ काटे जाने संबंधी मामले की जांच भी की। इस बात की पुष्टि प्रभागीय वनाधिकारी किशन चंद्र ने की है।