बागेश्वर में कपकोट के चीराबगड़ गांव निवासी पवन बिष्ट ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 59वीं रैंक हासिल की है। पवन का चयन संत लोकपाल इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी पंजाब के लिए हुआ है। साधारण परिवार के पवन की इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। इससे जिले भर में खुशी की लहर है। उन्होंने देहरादून से नीट की परीक्षा पास की है।