बागेश्वर: त्यूनरा बाईपास का चौड़ीकरण करने की सुगबुगाहट से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने बाईपास पर एनएच के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एनएच के जेई को ज्ञापन देकर सड़क के चौड़ीकरण पर विरोध जताया। क्षेत्र के लोगों की अनुमति के बिना सड़क चौड़ीकरण किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण के नेतृत्व में त्यूनरा क्षेत्र के लोगों ने सड़क के चौड़ीकरण के लिए चल रही सर्वे पर नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि पूर्व में सड़क कटान के दौरान कई लोगों की उपजाऊ भूमि कट गई थी। सड़क बनने के बाद लोगों ने रोजी-रोटी के लिए दुकानें खोली हैं। अगर सड़क चौड़ी की गई तो उनकी दुकानें भी जद में आ जाएंगी। दुकानें टूटने से कई लोगों की आजीविका पर संकट मंडरा जाएगा।