चम्पावत : लगातार बदल रहे मौसम से इन दिनों लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह से अस्पताल में मरीजों की कतार रही। अस्पताल में सर्दी जुकाम, बुखार , खांसी, एलर्जी, पेट दर्द, गठिया आदि रोगों के मरीज बढ़े हैं। इस दौरान अस्पताल के पर्ची काउंटर में मरीजों की कतार रही। डॉक्टरों के कक्ष के बाहर मरीजों की कतार रही।