Read in App


• Sat, 3 Aug 2024 10:42 am IST


खत्म हुआ संशय ! गैरसैंण में होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र


देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून को लेकर स्थिति साफ हो गई है. विधानसभा सत्र को लेकर आदेश जारी हो गए हैं. उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से 23 अगस्त तक चलेगा. उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र गैरसैण के भराड़ीसैंण में आहूत किया जाएगा. पिछली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री को विधानसभा सत्र संबंधित फैसले को लेकर अधिकृत किया गया था. जिसके बाद आज संसदीय कार्य मंत्री ने इस संबंध में बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया.