बदहाल सड़कों से परेशान क्षेत्र के भिडतोली, डांगतोली, सनेड़, ज्यूड़ा, मींग, बैनोली, माल, अंगोठ, भेला व मैदूनी के ग्रामीणों का धरना तहसील परिसर में छठवें दिन भी जारी रहा। नाराज लोगों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की। कहा कि सड़क निर्माण के कारण खेत खलिहान, रास्ते, पेयजल स्रोतों व मकानों को खतरा हो गया है। हालांकि आंदोलन के दूसरे दिन ही थराली के एसडीएम ने एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया था। टीम में शामिल तहसीलदार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई के जेई ने धरनास्थल पर जाकर आंदोलनकारियों को मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।