Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 May 2022 3:30 pm IST


देहरादून : बीच रोड पर चेन स्नेचर की धुनाई


उत्तराखंड में चेन स्नेचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही है।  ताज़ा मामला राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के किद्दूवाला का है। जहां गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर गई बुजुर्ग महिला की युवक ने चेन छीनकर भागने की कोशिश की, लेकिन तभी वो लोगों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.बताया जा रहा है कि  बुजुर्ग महिला मॉर्निंग वॉक कर रही थी. तभी एक युवक ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन खींचकर भागने लगा. महिला ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को वहीं पर धर दबोचा. इसके बाद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.