Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Oct 2022 4:30 pm IST

मनोरंजन

तमिलनाडु सरकार ने नयनतारा-विग्नेश को दी क्लीन चिट, डायरेक्टर ने किया ये पोस्ट


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: साउथ अभिनेत्री नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश शिवन सरोगेसी के माध्‍यम से पेरेंट्स बने हैं। शादी के चार महीने बाद ही माता-पिता बनने की वजह से नयनतारा का सरोगेसी मामला काफी विवादों में रहा। हालांकि, अब इस मामले में कपल को तमिलनाडु सरकार ने राहत दी है।

इस विवाद में जांच के बाद राज्‍य सरकार ने माना है कि नयनतारा-विग्नेश ने सरोगेसी का कोई भी नियम नहीं तोड़ा है। सरकार से क्लीन चिट पाने के बाद विग्नेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मेंटल पीस की बात की है।


नयनतारा और विग्नेश को बताया निर्दोष

सरोगेसी मामले में सरकार द्वारा बैठाए गए जांच पैनल ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसके तहत नयनतारा और विग्नेश को निर्दोष बताया गया है। जांच के दौरान पता चला है कि कपल ने वर्ष 2016 में ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। यही नहीं, कपल ने सरोगेसी नियम में बदलाव के पहले अपना सरोगेसी प्रोसेस शुरू कराया था। इस कारण उन पर सभी आरोप मिट गए हैं। हालांकि, उनकी सरोगेसी करवाने वाला अस्पताल अब मुसीबत में फंस गया है।

सरकार द्वारा बैठाई गई जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट्स में कपल के बच्‍चों के जन्‍म वाले हॉस्पिटल पर आरोप लगाया है। पैनल का मानना है कि नयनतारा और विग्नेश ने सरोगेसी का कोई भी नियम कानून नहीं तोड़ा है। हालांकि, जिस अस्‍पताल में सरोगेसी प्रक्रिया हुई है, उसकी ओर से नियमों का उल्लंघन जरूर हुआ है। जांच टीम ने यह भी बताया कि अभी तक कपल के फैमिली डॉक्टर से कॉन्टैक्ट नहीं कर पाए हैं, क्योंकि वो भारत में नहीं हैं। हालांकि, सरकार द्वारा इस मामले में निजी अस्पताल को नोटिस पहुंचाया गया है।