Read in App


• Thu, 15 Jul 2021 12:20 pm IST


पर्यटक स्थलों में वीकेंड पर दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक


उत्तराखंड में अभी भी कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पर्यटक स्थलों पर वीकेंड पर जुट रही भीड़ के नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है।  जिलाधिकारी डॉ. आशीष के बाद अब एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने भी वीकेंड पर मसूरी में दुपहिया से प्रवेश पर रोक लगा दी है। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनपद पुलिस की व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें। वहीं आशीष श्रीवास्तव ने भी वीकेंड पर मसूरी में दुपहिया से प्रवेश पर रोक लगा दी है। डीएम ने मसूरी, सहस्रधारा व गुच्चुपानी जैसे पर्यटक स्थल पर वीकेंड पर पर्यटकों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया है।