T20 World Cup 2022; एक बार फिर से बेन स्टोक्स की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड किसी तरह श्रीलंका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची है। शुरू में ऐसा लग रहा था कि 142 रनों का पीछा करना उनके लिए आसान होगा क्योंकि एलेक्स हेल्स ने उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाई। हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने केवल 44 गेंदों में 75 रन बना डाले लेकिन इंग्लैंड बीच के ओवरों में रास्ता भटक गई। 18वें ओवर में 129 के स्कोर पर छठा विकेट गिर गया। स्टोक्स ने इसके बाद पारी को संभाला और जीत के किनारे लगाया। अनुभवी इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के हाथों हारने के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंची है। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में आयरलैंड ने इंग्लैंड को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 5 रन से हराया था। आयरलैंड ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की टीम ने एक समय 14.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 105 रन बना लिए थे। लेकिन जीत के लिए 27 गेंद में 53 रनों की जरूरत थी और बारिश ने खलल डाल दिया। इंग्लैंड की टीम नियम के तहत 5 रन से पीछे थी। फिर क्या था.. बारिश नहीं रुकी और इंग्लैंड हार गई।