Read in App


• Wed, 25 Oct 2023 10:50 am IST


STF ने नाबालिग से छेड़खानी करने वाले 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार


देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ की टीम और अमरोहा एसओजी ने मिलकर 2 साल से फरार 50 हजार रुपए के इनामी को अमरोहा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ बीएसएफ के कमांडेंट की बेटी से छेड़छाड़ करने,उसके फर्जी प्रमाण पत्र बनाने और रंगदारी मांगने का मुकदमा साल 2019 में दर्ज हुआ था. आरोपी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद तभी से वह फरार चल रहा था.
बता दें कि थाना रायपुर पुलिस को पूर्व में बीएसएफ के कमांडेंट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नगर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला सराय में सलाउद्दीन का परिवार रहता था और उनका बेटा शोएब साल 2019 में रायपुर थाना क्षेत्र में एक साइबर कैफे चलाता था. शोएब ने देहरादून में तैनात एक बीएसएफ कमांडेंट की नाबालिग बेटी से दोस्ती की और नाबालिग को झांसे में लेकर अमरोहा लेकर चला गया. आरोपी ने नाबालिग युवती के फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर धोखाधड़ी की और उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई थी. साथ ही कमांडेंट को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने लगा था. बीएसएफ कमांडेंट की शिकायत के आधार पर आरोपी शोएब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.