मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं की बदहाल तस्वीर आए दिन नजर आ ही जाती है। हाल ही में छतरपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक पिता को बेटी का शव ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिला।
बेबस पिता दो घंटे तक बेटी के शव को कंधे में लिए इधर-उधर भटकता रहा बाद में किसी तरह बस से बेटी के शव को गांव ले जा सका। जानकारी के अनुसार जिले के बाजना थाना क्षेत्र के पाटन गांव में बुधवार सुबह नदी के पास 4 साल प्रीति अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी, इसी दौरान बच्ची की मिट्टी में दब गयी थी।
बताया जा रहा है कि, हादसे के समय बच्ची का मामा नदी में नहा रहा था, उसने बच्ची को मिट्टी से निकाला और उसे गंभीर हालत में बिजावर अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।