Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 3:51 pm IST


राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग : एमबीबीएस छात्रों में मारपीट, चार घायल


हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में छात्रावास और मेस के पास सोमवार को एमबीबीएस के छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। बल्ले और लात-घूंसे चलने से दोनों पक्षों के चार छात्र घायल हो गए। घायलों ने डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में अपना इलाज कराया। प्रथम दृष्ट्या रैंगिंग का यह मामला लगता है लेकिन कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि यह घटना रैगिंग नहीं है, आपसी मनमुटाव की है। मामले की जांच की जाएगी। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में सोमवार की दोपहर एमबीबीएस अंतिम वर्ष के दो छात्रों को जूनियर छात्रों ने पीट दिया। सीनियर छात्रों का कहना था कि जूनियर छात्रों ने मारपीट के लिए बाहर से तीन लोगों को बुलाया था। शाम को सीनियर छात्र मेस के सामने जूनियर छात्रों का इंतजार कर रहे थे। आमना-सामना होने पर दोनों गुट फिर भिड़ गए। सीनियर छात्रों ने भी दो जूनियर छात्रों को बुरी तरह पीट दिया। हंगामे की जानकारी मिलने पर अन्य छात्र भी पहुंच गए।