चम्पावत (लोहाघाट ): गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स जो कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के हैं उन्हें अतिरिक्त वृद्धा पेंशन देने की मांग उठाई हैं। इस संबंध में उन्होंने डीएम विनीत तोमर के माध्यम से प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजा है। आर्गेनाइन के प्रदेश महामंत्री बची सिंह रावत और जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी के नेतृत्व में भेजे गए ज्ञापन में पेंशनर्स ने कहा कि सभी पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को अतिरिक्त वृद्धा पेंशन मिलनी चाहिए जो 80 साल से मिल रही है। प्रदेश महामंत्री रावत ने कहा कि 65 वर्ष से 70 वर्ष तक 5 फीसदी, 70 से 75 तक 10 फीसदी, 75 से 80 तक 15, 80 से 85 तक 25 फीसदी, 85 से 90 वर्ष तक 35, 90 से 95 तक 45 और 95 से 100 वर्ष तक 100 फीसदी अतिरिक्त वृद्धा पेंशन संसोधन की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य में भी पंजाब की तर्ज पर पेंशन के अलावा अतिरिक्त पेंशन 65 साल से मिलने का प्रावधान होना चाहिए।