Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jun 2023 3:54 pm IST


आन्नेकी हेत्तमपुर में रात्रि विश्राम कर जिला अधिकारी ने सुनी समस्याएं


हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित व चिन्हित कार्यक्रम सरकार जनता के द्वार के अन्तर्गत ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर का भ्रमण व निरीक्षण तथा रात्रि विश्राम किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से राशन कार्ड बनवाने, शौचालय बनवाने, जल भराव की समस्या, युवा पीढ़ी का नशे की ओर जाना, विरासत के मामले, विद्युत कनेक्शन दिलाने, मकान बनवाने के लिये आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ग्राम प्रधान की मदद से गांव में राशनकार्ड, शौचालय, जल भराव, पेंशन आदि से सम्बन्धित समस्याओं की सूची तैयार कर निराकरण करने के निर्देश दिए। युवा पीढ़ी के नशे की ओर रूझान के सम्बन्ध में चिन्ता व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए युवाओं को जागरूक भी किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा आवास की मांग किए जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को घर दिलाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने लेखपाल पटवारी को विरासत के मामलों का तीन दिन में निस्तारण करने तथा जलभराव तथा कब्रिस्तान की बाउण्ड्री कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी न किसी मद से इसके लिए धनराश्ज्ञि उपलब्ध करायी जाएगी।