शनिवार 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण का ऐलान कर दिया, इसके अलावा 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गों और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज़ का भी ऐलान किया है. लेकिन बच्चों के वैक्सीनेशन या बुजुर्गों को बूस्टर डोज़ या प्रिकॉशन डोज़ लेने के लिए क्या करना होगा. इसके तहत क्या प्रक्रिया होगी इसकी जानकारी के लिए देखिये ये रिपोर्ट।