टेलीविजन सीरियल 'उतरन' फेम नंदीश संधू के भाई ओंकार सिंह संधू का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा। दरअसल, नंदिश के भाई ओंकार कैंसर से जूझ रहे थे और बीते 28 अप्रैल को उनका निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार सुबह परिवार और करीबी दोस्तों के बीच संपन्न हुआ। भाई के निधन की जानकारी देते हुए एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "इस तरह आप हमेशा याद किए जाएंगे मेरी जान। मुस्कुराते हुए, खुशियां बांटते हुए, जीवन को छूते हुए और एक सच्चे फाइटर के रूप में।' नंदिश ने आगे लिखा- 'दूसरे जहां में मिलेंगे छोटे। आपने हम सभी को अंत तक लड़ना सिखाया है और वह भी मुस्कुराते हुए। मैं अपने जीवन का हर एक दिन आपको सेलिब्रेट करने का वादा करता हूं।'