DevBhoomi Insider Desk • Thu, 24 Mar 2022 2:20 pm IST
गुस्साए ग्रामीणों ने किया लोनिवि के ईई का घेराव
लंबे समय से लंबित एक ही विधानसभा के दो विकासखंडों को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर रुईसाण के ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता थराली का घेराव कर विरोध दर्ज किया।रुईसाण के ग्रामीणों ने बताया कि विकासखंड थराली एवं घाट को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित रुईसाण से तेलाण मोटर मार्ग के निर्माण में विभाग की ओर से लगातार देरी की जा रही है। इससे ग्रामीणों को आज तक यातायात सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है। बताया कि थराली व घाट विकासखंड को यातायात सुविधा से जोड़ने के लिए अस्सी के दशक से इस विकासखंड के सोल क्षेत्र के लोग आंदोलित हैं। जनता की मांग पर इस सड़क के निर्माण की सरकारों की ओर से समय-समय पर स्वीकृति जारी की गई। किंतु निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है। इसके कारण रुईसाण गांव के ग्रामीण यातायात सुविधा से वंचित हैं। निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा कि रुईसाण-तेलाण साढ़े आठ किमी मोटर सड़क के निर्माण की पिछले वर्ष एक बार फिर से सरकार ने स्वीकृति दे दी है। ग्रामीणों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज विभाग में जमा कर दिए हैं, बावजूद इसके अभी तक संयुक्त निरीक्षण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लोनिवि के मुख्य अभियंता कार्यालय में इसी गांव के एक विभागीय अधिकारी की ओर से लगातार विभागीय उच्चाधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य दिगंबर प्रसाद देवराड़ी, मोहन सिंह सोलवासी, हरीश सोलियाल, पप्पू सोलियाल, कैलाश रावत, गणेश सोलियाल, नरेंद्र रावत, महिपाल सिंह रावत, ईश्वरी प्रसाद देवराड़ी आदि मौजूद थे।