बागेश्वर: बारिश ने राज्य के कईं इलाकों में कोहराम मचा रखा है। भारी बारिश के चलते सड़के तो सड़के घर भी क्षतिग्रस्त हो रहे है। बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की सुबह तक हुई बारिश ने कुछ यही हाल किया है जिले में जहां अतिवृष्टि के कारण तीन मकान ध्वस्त हो गए हैं। आवाजाही के लिए भी पांच सड़कों पर आवागमन पूरी तरह ठप होने के कारण मुसिबत पैदा हो गई है। उधर यह समय धान की कटाई का भी है और बारिश से इस पर भी प्रभाव पड़ रहा है। लोगों ने असिंचित खेतों में धान काटना शुरू कर दिया है।